SSC GD Constable Syllabus in Hindi: एसएससी जीडी परीक्षा 2025 के Syllabus और Exam Pattern में बड़ा बदलाव, यहां यहाँ से PDF डाउनलोड करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन 6 सितंबर 2024 को जारी कर दिया है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 39481 पदों के लिए जारी किया गया है। इसमें महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं आवेदन 5 सितंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 है। और इस बार कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न में भी बड़ा बदलाव किया है जिसका विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है आप अगर इसके लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि इसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न कैसा है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन 39481 पदों के लिए जारी किया गया है। जिनमें में बीएसएफ के 15654 पद, सीआईएसएफ के 7145 पद सीआरपीएफ के 11541 पद, एसएसबी के 819 पद, आईटीबीपी के 3017 पद, AR के 1248 पद, SSF के 35 पद और NCB के 22 पद आवंटित किए गए है।

SSC GD Constable Exam Pattern 2025

एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी कि सीबीटी के माध्यम से होगी। इस परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की 160 अंकों के होंगे। इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी तथा प्रश्न पत्र को हल करने के लिए उम्मीदवारों के पास कुल 1 घंटे का समय होगा।

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य बुद्धि और तर्क2040
जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस2040
एलिमेंट्री मैथमेटिक्स2040
इंग्लिश/हिंदी2040
कुल80 प्रश्न160 अंक

SSC GD Constable Syllabus 2025 in Hindi

एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा में कुल चार भागों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य बुद्धि और तर्क, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स, हिंदी और अंग्रेजी को शामिल किया गया है। जिनका विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है।

1. सामान्य बुद्धि और तर्क

  • समानता (Analogies)
  • समरूपता (Similarities)
  • विभिन्नता (Differences)
  • स्थान दृश्यांकन (Space visualization)
  • समस्या समाधान (Problem Solving)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • भेदभाव (Discrimination)
  • अवलोकन (Observation)
  • रिश्तों पर आधारित प्रश्न (Relationship Concepts)
  • निर्णय लेना (Decision Making)
  • दृश्य स्मृति (Visual Memory)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • चित्र आधारित वर्गीकरण (Verbal and Figure Classification)
  • संख्यात्मक श्रेणियाँ (Arithmetical Number Series)

2. सामान्य ज्ञान और जागरूकता

  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • भारत और इसके पड़ोसी देश (India and Neighboring Countries)
  • भारतीय संस्कृति (Indian Culture)
  • भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  • खेल (Sports)
  • भूगोल (Geography)
  • इतिहास (History)
  • वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research)
  • राजनीति (Politics)

3. प्राथमिक गणित (एलिमेंट्री मैथमैटिक्स)

  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • संख्याओं से संबंधित समस्याएँ (Problems Related to Numbers)
  • पूर्ण संख्याओं की गणना (Calculation of Whole Numbers)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals and Fractions)
  • संख्याओं के बीच संबंध (Relationship Between Numbers)
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ (Basic Arithmetic Operations)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • औसत (Average)
  • ब्याज (Interest)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • छूट (Discount)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • अनुपात और समय (Ratio and Time)
  • समय और कार्य (Time and Work)

4. हिंदी और अंग्रेजी

इस खंड में आपकी भाषा ज्ञान और व्याकरणीय कौशल का परीक्षण किया जाता है।

हिंदी:

  • संधि और संधि विच्छेद (Sandhi and Sandhi Vichhed)
  • उपसर्ग और प्रत्यय (Prefixes and Suffixes)
  • पर्यायवाची शब्द (Synonyms)
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ (Idioms and Proverbs)
  • विलोम शब्द (Antonyms)
  • शब्द-शुद्धि और वाक्य-शुद्धि (Word and Sentence Correction)
  • सरल, संयुक्त और मिश्रित वाक्य (Simple, Compound, and Complex Sentences)
  • अंग्रेजी के तकनीकी शब्दों के हिंदी समकक्ष (Technical English Words in Hindi)
  • वाच्य (Active and Passive Voice)
  • अनेकार्थक शब्द (Words with Multiple Meanings)
  • शब्द-युग्म (Word Pairs)

अंग्रेजी:

  • Fill in the Blanks
  • Verbal Ability
  • Synonyms and Antonyms
  • Cloze Test
  • Tenses Rules
  • Vocabulary
  • Active and Passive Voice
  • Reading Comprehension
  • Error Spotting और Error Correction
  • Para Jumbles
  • Sentence Completion

SSC GD Syllabus PDF Download कैसे करें?

एसएससी GD कांस्टेबल सिलेबस डाउनलोड करने के लिए आपको एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर आपको फॉर कैंडिडेट कैसे चल में जाना होगा वहां पर सिलेबस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा अब आपके सामने एसएससी gd कॉस्टेबल सिलेबस की pdf दिखाए देगी उसे डाउनलोड कर लेवे।

SSC GD Constable Vacancy Important Links

एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें।

SSC GD Constable भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन: यहां से करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment